Bhopal Railway News : पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेलवे के कर्मचारी करेंगे हड़ताल

रेलवे महिला कर्मचारियों का जोनल महिला कॉन्फ्रेंस का आयोजन शनिवार को रेलवे कोच फैक्ट्री स्थित सीआरडब्ल्यूएस रेल संस्थान में किया गया।;

Update: 2023-10-08 06:12 GMT

भोपाल। रेलवे महिला कर्मचारियों का जोनल महिला कॉन्फ्रेंस का आयोजन शनिवार को रेलवे कोच फैक्ट्री स्थित सीआरडब्ल्यूएस रेल संस्थान में किया गया। जिसमें भोपाल मंडल की महिला कर्मचारी मौजूद रही। इस दौरान कांफ्रेंस में शामिल होने आए एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने की हमारी मांग केंद्र सरकार से जारी है। पुरानी पेंशन के समर्थन में रेलवे के 36 संगठन साथ आ गए हैं। सभी संगठन 21 और 22 नवंबर को मतदान कराएंगे। उसके बाद जनवरी में हड़ताल की जाएगी। हड़ताल में सभी विभाग पोस्ट ऑफिस, स्कूल सहित कई विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में जोनल महामंत्री कामरेड मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष कामरेड टीके गौतम, मंडल सचिव कामरेड फिलिप ओमन के साथ महिला कर्मचारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News