Bhopal Railway Station : एस्केलेटर खराब, ब्रिज पर पहुंचने के लिए बुजुर्गों को चढ़ना पड़ रही सीढ़ी
राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन विगत दिनों शुरू हुई नई बिल्डिंग में लगाया एस्केलेटर आए दिन खराबी आ रही है। इसके चलते यात्रियों को ब्रिज पर जाने के लिए सीढ़ियों से जाना पड़ रहा है। इसके चलते महिलाओ व बुजुर्ग को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।;
भोपाल। राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन विगत दिनों शुरू हुई नई बिल्डिंग में लगाया एस्केलेटर आए दिन खराबी आ रही है। इसके चलते यात्रियों को ब्रिज पर जाने के लिए सीढ़ियों से जाना पड़ रहा है। इसके चलते महिलाओ व बुजुर्ग को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि करीब 25 दिन पहले नई बिल्डिंग शुरू की गई थी। शुभारंभ अवसर पर भी एस्केलेटर में तकनीकी खामी देखने को मिली थी।
एटीवीएम मशीनें बंद
इसके अलावा नई बिल्डिंग में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) मशीने भी बंद पड़ी हुई हैं। बताया जा रहा है कि कई सर्वर की दिक्कत के चलते यह एटीवीएम मशीन बंद हो गईं हैं। हालांकि यह मशीनें लगातार बंद नहीं रहतीं। वहीं रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई बिल्डिंग में मौजूद एटीवीएम मशीन का प्लग कई बार यात्री मोबाइल चार्ज करने के लिए निकाल देते हैं। इसलिए भी मशीन बंद हो जाती हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यहां नई मशीनें इन्स्टॉल की जानी है।
टॉयलेट अभी तक नहीं हुए शुरू
नई बिल्डिंग में मौजूद वॉशरूम यात्रियों के लिए शुरू नहीं किए गए हैं। इसके चलते यात्रियों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यात्री वॉशरूम की सुविधा नहीं मिलने के चलते लगातार परेशान हैं। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित दोनों फ्लोर पर दो वॉशरूम बने हैं। यह वॉशरूम पे एंड यूज कान्सेप्ट पर बनाए गए हैं। मगर अभी तक उनका टेंडर नहीं होने के चलते यह शुरू नहीं हुए हैं। इसके अलावा यहां मौजूद यात्रियों का गर्मी से भी लगातार हाल बेहाल है। नई बिल्डिंग में वेटिंग रूम को छोड़कर पूरी बिल्डिंग में कहीं भी पंखे नहीं होने के चलते यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
25 दिन पहले नई बिल्डिंग की गई थी शुरू
एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी
रेलवे की ओर से समर सीजन में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से कटिहार-वडोदरा जंक्शन के मध्य एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। 05737 कटिहार-वड़ोदरा जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 मई को कटिहार स्टेशन से 21.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 16.55 बजे सतना पहुंचकर, तीसरे दिन 05.35 बजे उज्जैन पहुंचकर, 16.50 बजे वडोदरा जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी नौगचिया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिजार्पुर, सतना, बीना, उज्जैन, नागदा, रतलाम, छायापुरी, अहमदाबाद, नाडियाड जंक्शन एवं आनंद जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में लगेगा एक स्थाई एसी कोच
रेलवे की ओर से समर सीजन में होने वाले अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 19711/19712 जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन से 2 मई से तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से 3 मई से लगाया जाएगा। इस कोच के लगाए जाने से गाड़ी 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 5 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 डिब्बों के साथ चलेगी।