Bhopal Railway Station : लिफ्ट अटकी, 25 मिनट फंसे रहे पांच यात्री, ट्रेन भी छूटी
राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन की एक नंबर प्लेटफार्म की ओर बनाई गई नई बिल्डिंग में एस्केलेटर में कुछ दिनों से खराबी है। इस बीच शनिवार को भोपाल स्टेशन की लिफ्ट में खराबी आने का मामला सामना आया है। जिसमें 2 सीनियर सिटीजन सहित पांच यात्री करीब 25 मिनट तक फंसे रहे।;
भोपाल। राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन की एक नंबर प्लेटफार्म की ओर बनाई गई नई बिल्डिंग में एस्केलेटर में कुछ दिनों से खराबी है। इस बीच शनिवार को भोपाल स्टेशन की लिफ्ट में खराबी आने का मामला सामना आया है। जिसमें 2 सीनियर सिटीजन सहित पांच यात्री करीब 25 मिनट तक फंसे रहे। जिससे उनकी हालत खराब हो गई थी। साथ ही उनकी ट्रेन भी छूट गई।
लिफ्ट में लगे नंबर पर नही मिला रिस्पॉन्स
दरअसल, श्रीकांत गोखे सहित करीब पांच यात्रियों को भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस से उज्जैन जाना था। यह लोग एक नंबर प्लेटफार्म पर लगी लिफ्ट से एफओबी पर जाने अंदर पहुंचे थे। लेकिन लिफ्ट में खराबी आए गई, जिससे यह लोग अंदर फंस गए। श्रीकांत ने बताया कि हम करीब 12.30 बजे लिफ्ट में चढ़े तभी लिफ़्ट का दरवाजा दीवार में फंस गया। हम पांच लोग थे, जिसमें मेरी बहन, मम्मी और नाना नानी भी थे। पहले हमने लिफ्ट में लगे नंबर पर फोन किया तो उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं दिया। जिसके बाद सर्विस नंबर पर फोन किया, तब 15 मिनट बाद वहां रेलवे कर्मचारी आए। फिर उन्होंने जब तक हमें बाहर निकाला तब तक हमारी ट्रेन निकल गई। हमें 1 बजे बाहर निकाला गया। वहीं नाना-नानी की तबीयत भी खराब हो गई थी। हम लोगों ने रेलवे से शिकायत भी की और अपने टिकट को किसी और ट्रेन में ट्रांसफर करने की मांग भी की। हालांकि रेलवे ने इस मामले में यात्रियों की कोई मदद नहीं की। उल्लेखनीय है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर कुल 5 लिफ़्ट हैं जिसमें 3 नए एफओबी पर और 2 पुराने एफओबी पर हैं।
जनरल टिकट लेकर दूसरी ट्रेन से हुए रवाना
गोखे ने बताया कि हम लोग हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस का जनरल टिकट लेकर उज्जैन के लिए रवाना हुए। वहीं भोपाल स्टेशन के अधिकारियों की मानें तो किसी और ट्रेन का टिकट अन्य किसी ट्रेन में मान्य नहीं होता है। गलत बटन ऑपरेट करने से रुकी लिफ्ट भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सुबेदार सिंह का कहना है कि यात्री द्वारा लिफ्ट के गलत बटन को ऑपरेट करने से लिफ्ट रुक गई थी। दोपहर 13.02 बजे यात्री का विद्युत सुपरवाइजर को कॉल आया कि लिफ्ट चलते-चलते रुक गई है, मैं लिफ्ट में फंस गया हूं। जल्द ही विद्युत स्टाफ पहुंचकर यात्री को 13.12 बजे बाहर निकाल दिया गया था।