Bhopal Railway Station Murder Case : सात नामजद आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज

मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात युवक की हत्या करने वाले हत्यारे अब तक बेसुराग है। पुलिस ने उक्त मामले में सात नामजद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी यश अग्रवाल है। इस पर करीब डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज है।;

Update: 2023-08-18 03:23 GMT

भोपाल। मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात युवक की हत्या करने वाले हत्यारे अब तक बेसुराग है। पुलिस ने उक्त मामले में सात नामजद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी यश अग्रवाल है। इस पर करीब डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज है।

हमीदिया में उपचार के दौरान मौत हो गई थी

पुलिस आरोपी यश अग्रवाल समेत उसके साथ सात साथियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी कृष्ण देव सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है। उल्लेखनीय है कि गौरव शाक्य पिता स्वर्गीय दीपक शाक्य (23) चांदबड़ में रहता था। वह आरटीओ एजेंट का काम करता था। सोमवार देर रात वह अपने साथी ध्रुव अहिरवार के साथ छोला मंदिर गया था। छोला मंदिर में गौरव ने समिति के साथ मिलकर गणेश प्रतिमा का ऑर्डर देकर गौरव और ध्रुव होटल रोज पहुंचे और खाने का ऑर्डर देने वेटर को आवाज दी। बगल की टेबल पर बैठे कुछ युवकों ने गौरव से गाली-गलौज शुरू कर दी। गौरव और ध्रुव ने उन्हें गाली देने से मना किया तो एक बदमाश ने मारपीट कर गौरव के बाएं पैर की जांघ और हाथ में चाकू से हमला कर दिया था, जिसकी हमीदिया में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

आरोपी मौके से भाग निकले

खून से लतपथ गौरव आरोपियों से बचकर जीआरपी थाने के गेट के पास तक पहुंच गया था। पैर में गंभीर चोट और खून अधिक बहने के कारण वह गेट के पास ही बेसुध होकर गिर गया। जीआरपी गेट के पास गौरव को जाता देख आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी धु्रव ने अपने दोस्त आदर्श राठौर और उद्देश्य शर्मा को दी थी। दोनों मौके पर पहुंचे और गौरव को आटो से लेकर हमीदिया अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद ही गौरव की मौत हो गई थी। 

Tags:    

Similar News