bhopal rojgar mela : रोजगार मेले में शामिल होकर युवाओं को मिली नौकरी, चेहरे पर दिखी खुशियॉँ

bhopal rojgar mela : भोपाल। मध्य प्रदेश में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार का लाभ मिला है। रोजगार मिलने की खुशी युवाओं के चेहरे पर देखी जा सकती है।;

Update: 2023-07-22 10:40 GMT

bhopal rojgar mela : भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में रोजगार मेले (rojgar mela) के माध्यम से युवाओं (youth) को रोजगार (employment) मिल रहा है। भोपाल (bhopal) में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार का लाभ मिला है। रोजगार मिलने की खुशी युवाओं के चेहरे पर देखी जा सकती है।

राजधानी के समन्वय भवन में में रोजगार मेले में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से युवा पहुंचे। साक्षात्कार के बाद अप्लाई करने वाले वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। नियामानुसार निश्चित तिथि और समय सभी सिलेक्डेड उम्मीदवार ज्वाइनिंग कर सकेंगे। भोपाल के आयोजित रोजगार मेले में 1797 युवा अभ्यार्थियों का चयन 11 विभागों के लिए किया गया है। 

केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की देखरेख में भोपाल सहित देश भर के 44 अलग अलग शहरों में 70 हजार युवाओं का चयन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति पत्र सौपें जाएंगे। सभी चयनित युवाओं को अब देश के सरकार विभागों में काम करने का मौका मिल सकेगा। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले को लेकर केंद्र सरकार के 38 विभागों में 10 लाख नियुक्तियॉं देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप विभागों द्वारा देशभर के अलग अलग शहरों में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं का चयन किया जा रहा है। एक साथ देश भर में 70 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा दी गई है। 

Tags:    

Similar News