Bhopal Torture Case : प्राचार्य समेत 3 के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज

गुनगा स्थित एक शासकीय स्कूल के अतिथि शिक्षक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य सहित तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।;

Update: 2023-10-22 03:40 GMT

भोपाल। गुनगा स्थित एक शासकीय स्कूल के अतिथि शिक्षक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य सहित तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई मर्ग जांच और अतिथि शिक्षक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर की गई।थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि आकाश यादव (23) मूलत: अशोक नगर का रहने वाले थे। वे गुनगा थानांतर्गत हर्राखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक थे और स्कूल से कुछ दूरी पर स्थित किराए के मकान में रहते थे। गत शनिवार 14 अक्टूबर की सुबह वह निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंचे तो साथी शिक्षकों ने कॉल किया। कॉल अटैंड नहीं होने पर एक शिक्षक पता लगाने के लिए उनके कमरे पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मामले की सूचना गुनगा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो आकाश अंदर फांसी के फंदे पर लटके मिले।

प्राचार्य समेत तीन लोगों पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप

टीआई शर्मा ने बताया कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने स्कूल के प्रचार्य प्रकाश विजयवर्गीय, टीचर नरेंद्र दुबे और अतिथि शिक्षक छगनलाल साहू पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। यह तीनों आउससोर्स टीचर आकाश को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे और उसे नौकरी से निकालने की धमकी भी देते थे। मर्ग जांच और सुसाइड नोट के आधार पर तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News