Bhopal Traffic Diversion Today : केंद्रीय गृहमंत्री शाह भोपाल में, आज बदला रहेगा राजधानी का ट्रैफिक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को भोपाल प्रवास पर पहुंचे। रविवार को वह शहर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पुराना विमान तल से होटल ताज तक सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।;

Update: 2023-10-29 02:29 GMT

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को भोपाल प्रवास पर पहुंचे। रविवार को वह शहर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पुराना विमान तल से होटल ताज तक सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान इंदौर और उज्जैन की तरफ से आने वाली यात्री बसों का हलालपुरा बस स्टैंड के आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान राजगढ़-ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायसपास तिराहा से खजूरी बायपास और बैरागढ़ होते हुए हलालपुरा पहुंचेंगी, जबकि नादरा जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधी नगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइज से जेपी नगर होकर नादरा बस स्टैंड पहुंचेंगी।

वैकल्पिक मार्ग से होगा आवागमन

बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़ ब्यावरा की तरफ जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुंगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा से मुबारकपुर होकर आवागमन करेंगे। भोपाल शहर से सीहोर, इंदौर, राजगढ़ और एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी चौराहा, अयोध्या बायपास, भानपुर करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर होकर आवागमन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

राजाभोज प्रतिमा के पास पुल पर कार्यक्रम के दौरान सुबह 9 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान पालीटेक्निक चौराहे से भारत टाकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की तरफ जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, घटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होकर भारत टाकीज की तरफ जाएंगे। रेतघाट से मोती मस्जिद, रायल मार्केट, जीएडी ब्रिज, कलेक्ट्रेट तिराहा से लालघाटी की तरफ आवागमन चालू रहेगा। 

Tags:    

Similar News