Bhopal Traffic News: एमपी नगर में दुकानों के बाहर चूने से की गई मार्किंग, ट्रैफिक पुलिस ने बनाए चालान

एमपी नगर जोन वन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने को लेकर मंगलवार से दुकानों के सामने चूना डालने का काम शुरू किया।;

Update: 2023-09-20 03:32 GMT

भोपाल। एमपी नगर जोन वन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने को लेकर मंगलवार से दुकानों के सामने चूना डालने का काम शुरू किया। बाद में सफेद पेंट से मार्किंग की जाएगी। ट्रेफिक पुलिस ने खड़े अनियंत्रित वाहनों के चालान बनाकर हटाए। व्यापारियों को बताया कि वह अपनी दुकान के सामने एक कार पार्क कर सकते हैं। एक से अधिक होने पर चालानी कार्रवाई होगी। मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने से सड़कों पर जाम की समस्या दूर होगी। जिसको लेकर मल्टी लेबल पार्किंग में स्थानीय व्यापारियों के साथ अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम और ट्रेफिक पुलिस के अफसरों के साथ बैठक रखी।

लोग गाड़ियां पार्क करने नहीं आ रहे

मल्टी लेवल पार्किंग के मैनेजर शशिकांत मिश्रा ने बताया एक हजार पर्चे छपवाकर बंटवाए गए हैं। जिसमें चार पहिया के 525 और दो पहिया के 225 रुपए महीना पार्किंग चार्ज लिया जाएगा। इसके बाद भी लोग उनके यहां गाड़ियां पार्क करने नहीं आ रहे। दुकानदार भी ज्यादा सपोर्ट नहीं कर रहे। 200 ने ही गाड़ी खड़ी करने पर सहमति दी, लेकिन आए वे भी नहीं।

कार डेकोरेशन वालों के दो कारों के बनेंगे पास

एमपी नगर जोन वन में एक दर्जन से अधिक कार डेकोरेशन का कारोबार करने वाले कारोबारी हैं, जिनकी कारें खड़ी होने की वजह से सड़क पर जाम लग जाता है। जिसको देखते हुए अब यह कारोबारी दो कारें मल्टीलेबल पार्किंग में खड़ी कर काम कर सकेंगे। इन कारों में डेकोरेशन का काम पार्किंग में किया जाएगा, जिसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे।

सड़क पर जाम लगाने वाले वाहनों के बनेंगे चालान

एडीएम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि दुकानों के बाहर चूने से मार्क किया जा रहा है। सड़कों पर जाम लगाने वाले वाहनों के चालान बनाए जाएंगे। बैठक में चित्तौड़ काॅम्पलेक्स रहवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुयश कुलश्रेष्ठ, अविनाश कुदेशिया, ताहिर खान, महेश बत्रा, रायचन्द्र वलेचा, दीपक श्रीवास्तव, आशीष पांडे, पवन वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, शरद गुप्ता, विपिन गोस्वामी राहुल सीट कवर सहित पचास से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।

होटल में पार्टी होने पर पार्क करना पड़ेंगी कार

होटल कारोबारियों ने बताया कि उनके यहां आए दिन पार्टी होती है, तो उस समय सभी कारों की पार्किंग मल्टी पार्किंग में की जाए। इस बात को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है। व्यापारियों ने कहा होटल में आने वाले कारोबारियों के चालान नहीं बनाए जाए। होटल कारोबारी को रियायती दरों पर बल्क में वाहन खड़ा करने की सुविधा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News