Bhopal Traffic Police : नए डीसीपी ट्रैफिक ने देखे हादसों के वीडियो, फिर सड़क पर उतारी पुलिस

राजधानी की ऐसी लगभग एक दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कें जहां 60 फीसदी से ज्यादा हादसे और मौतें गािड़यों की रफ्तार की वजह से हो रहे हैं, अब वहां पुलिस ने स्पीड पर कड़े नियंत्रण का सिस्टम बनाने की शुरूआत कर दी है। इसको लेकर वाहन चालकों में जागरुकता लाने के लिए सड़कों पर यातायात पुलिस समझाइश दी जाएगी।;

Update: 2023-08-12 03:18 GMT

भोपाल। राजधानी की ऐसी लगभग एक दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कें जहां 60 फीसदी से ज्यादा हादसे और मौतें गािड़यों की रफ्तार की वजह से हो रहे हैं, अब वहां पुलिस ने स्पीड पर कड़े नियंत्रण का सिस्टम बनाने की शुरूआत कर दी है। इसको लेकर वाहन चालकों में जागरुकता लाने के लिए सड़कों पर यातायात पुलिस समझाइश दी जाएगी। यह कहना है कि भोपाल के नए ट्रैफिक डीसीपी पद्य शुक्ला का कहना है। शुक्ला का कहना है कि पदभार ग्रहण करने से पूर्व मैने पिछले कुछ दिनों में राजधानी में हुए सड़क हादसों के वीडियो देखे। इनमें से अधिकांश मामलों में तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक्सीडेंट होना पाया है। दरअसल, सड़कों पर यातायात पुलिस सड़क पर नजर नहीं आती है तो वाहन चालक बेखौफ होकर वाहन चलाने लगते हैं, जिसके चलते सड़क हादसे होते हैं। इसलिए शुक्रवार को एक बार फिर चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग करने के साथ वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

जागरूक अभियान चलता रहेगा

डीसीपी पद्य शुक्ला का कहना है कि यह जागरुकता अभियान ऐसे ही चलता रहेगा। इस दौरान खासतौर पर हेलमेट, स्पीड़, सीट बेल्ट सहित अन्य नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा वाहन चालकों द्वारा गलत तरीके से वाहनों का पार्क कर रहे है। 10 नंबर,ज्योति टॉकीज, न्यू मार्केट सहित कई इलाके ऐसे हैं, जहां वाहन चालक गलत तरीके से वाहन पार्क किए जाते हैं। इसके चलते भी सड़क हादसे हो रहे हैं। जबकि इन क्षेत्रों में मल्टीलेवल पार्किंग बनी हुई है। इन जगहों पर आने वाले दिनों में जागरूक अभियान चलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News