Bhopal Vote Counting: भोपाल की 7 विधानसभा के पोलिंग एजेंट के प्रशिक्षण वर्ग का प्रदेश कार्यालय में आयोजन
भारतीय जनता पार्टी की जिले की इकाई ने भोपाल जिले के मतगणना पोलिंग एजेंटों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता आदि को लेकर प्रशिक्षित किया।;
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की जिले की इकाई ने भोपाल जिले के मतगणना पोलिंग एजेंटों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता आदि को लेकर प्रशिक्षित किया। यह प्रशिक्षण शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा, पार्टी प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम के प्रत्याशी भगवानदास सबनानी, कैबिनेट मंत्री नरेला विधानसभा के प्रत्याशी विश्वास सारंग, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, एसएस उप्पल एवं महापौर मालती राय ने निर्देश दिए।
गड़बड़ होने पर चुप नहीं बैठेंगे
नेताओं ने मतगणना के दौरान कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव अभियान में काफी परिश्रम किया है। हमारी सरकारों के काम को भी व्यापक समर्थन मिला है। इसी कारण से कांग्रेस के लोग बौखलाए हुए हैं। वे मतगणना के दौरान बेईमानी करने के भी प्रयास करेंगे, लेकिन हमारा कार्यकर्ता सक्षम, निर्भय और सतर्क है। हम कांग्रेसियों की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। कांग्रेस के कुत्सित प्रयासों के बावजूद हम मतगणना की पारदर्शिता को प्रभावित नहीं होने देंगे। हमारे कार्यकर्ता कुछ भी गड़बड़ होने पर चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि हर बात को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएंगे।
पुरानी जेल में काउंटिंग
पुरानी जेल में 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। वहीं, सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। मतगणना में करीब 700 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी, अन्य कर्मचारी रिजर्व रहेंगे।
अभिकर्ता तय समय पर टेबल पर पहुंचेंगे
जिला अध्यक्ष पचौरी ने प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मतगणना की टेबल पर विशेष तौर पर ध्यान रखना है। खासतौर पर बैलेट पेपर सरकारी कर्मचारियों की ओर से दिया गया वोट उसको अच्छी तरह देखना है। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना अभिकर्ता तय समय और मानकों के साथ मतगणना स्थल पर अपनी निर्धारित टेबल पर उपस्थित रहें। हम सभी को मतगणना की प्रक्रिया में सूक्षमता से नजर रखेंगे तथा मतगणना समाप्त होने की प्रक्रिया के बाद ही अपनी नियत जगह से उठेंगे।
842 कर्मचारियों को आज दी जाएगी फाइनल ट्रेनिंग
सातों विधानसभा में 17 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी। जिसको लेकर शनिवार को कर्मचारी और पार्टी एजेंट दोनों को ही ट्रेनिंग दी जाएगी। सबसे पहले भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के एजेंटों को ट्रेनिंग दी जाएगी फिर काउंटिंग से जुड़े 842 कर्मचारियों को मतगणना की फाइनल ट्रेनिंग मिलेगी।
शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी गई। जिससे वे शनिवार को कर्मचारियों को बेहतर तरीके से काउंटिंग के बारे में समझा सके। कर्मचारियों को पहले चरण की ट्रेनिंग पहले ही दी जा चुकी है। ट्रेनिंग एमवीएम कॉलेज में दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। ट्रेनिंग लेने वाले कर्मचारियों को पहले से विधानसभाएं अलॉर्ट कर दी जाएगी। इसलिए वे विधानसभावार बनाए गए रूम में ही बैठेंगे। बैरसिया, उत्तर, नरेला, दक्षिण-पश्चिम, मध्य, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे रहेंगे।