भोपाल की बसंत हाउसिंग सोसाइटी की आठ करोड़ की जमीन वापस, सदस्यों को नहीं मिले प्लॉट
राजधानी के पीपलनेर स्थित आठ करोड़ रुपए की 10.53 एकड़ जमीन में फर्जीवाड़ा सामने आया है। बसंत हाउसिंग सोसाइटी की अध्यक्ष नुजहत जहां पत्नी मोहम्मद फहीम, उपाध्यक्ष आबिद खान सहित अन्य 9 सदस्यों को नोटिस देकर जानकारी मांगी गई है। जिसमें कहा गया है कि बीडीए ने पीपलनेर स्थित 13.26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद पीपलनेर में भूस्वामी मंसूर अली से 10.53 एकड़ जमीन खरीदी गई थी, लेकिन उस जमीन को वापस कर दिया गया।;
भोपाल। पीपलनेर स्थित आठ करोड़ रुपए की 10.53 एकड़ जमीन में फर्जीवाड़ा सामने आया है। बसंत हाउसिंग सोसाइटी की अध्यक्ष नुजहत जहां पत्नी मोहम्मद फहीम, उपाध्यक्ष आबिद खान सहित अन्य 9 सदस्यों को नोटिस देकर जानकारी मांगी गई है। जिसमें कहा गया है कि बीडीए ने पीपलनेर स्थित 13.26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद पीपलनेर में भूस्वामी मंसूर अली से 10.53 एकड़ जमीन खरीदी गई थी, लेकिन उस जमीन को वापस कर दिया गया।
रुपयों का रिकार्ड दर्ज नहीं
जिसके बदले में 8 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपए भी वापस लिए गए थे, जिसका रिकार्ड दर्ज नहीं है। जिसको देखते हुए सभी सदस्यों से 30 जून तक जवाब मांगा गया है। बीडीए ने जब बसंत हाउसिंग सोसाइटी की 13.26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, इसके बदले में जमीन की कीमत दी गई थी। जिसको देखते हुए सोसाइटी ने 10.53 एकड़ जमीन खरीद ली, लेकिन 2014 में समझौते के तहत यह जमीन वापस कर दी गई। जिसकी वजह से सोसाइटी के सदस्यों को अब तक प्लॉट नहीं मिले हैं। उपायुक्त सहकारिता बबलू सातनकर का कहना है कि बसंत हाउसिंग सोसाइटी में गड़बड़ी को लेकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों से जानकारी मांगी गई है।
8 करोड़ का घोटाला
2014 में संस्था ने भूस्वामी मंसूर अली के साथ समझौता पेश किया था। जिसके तहत 10.53 एकड़ जमीन 8 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपए में खरीदी गई थी, जिसे वापस कर दिया गया है। फिर भी इसका रिकार्ड संस्था के रिकार्ड में नहीं है। जिसकी वजह से अधिपत्य भूस्वामी का ही है। जिसकी वजह से इस जगह का विकास नहीं हो पाया है। ऐसे में ऐसा लगता है कि इस राशि का दुरुपयोग किया गया है।