आज अनूपपुर पहुंचेंगे भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगेंगे समर्थन
जानकारी मिली है कि मिनी स्टेडियम जैतहरी में 12 बजे श्री बघेल की एक विशाल जनसभा होगी, जिसमें वे जनता को संबोधित करेंगे। पढ़िए पूरी खबर-;
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। वे वहां मध्यप्रदेश उपचुनाव के अंतर्गत अनूपपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के पक्ष में सभाएं लेंगे।
जानकारी मिली है कि मिनी स्टेडियम जैतहरी में 12 बजे श्री बघेल की एक विशाल जनसभा होगी, जिसमें वे जनता को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके पहले भूपेश बघेल अमरकंटक पहुँचे, जहाँ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उनके साथ छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद हैं। यह भी देखिए-