KHANDWA NEWS:ओंकारेश्वर में बडा हादसा टला, श्रद्धालुओं से भरी नाव नर्मदा में डूबी,10 लोग मरते - मरते बचे

यह हादसा तब हुआ जब नर्मदा नदी में अचानक श्रद्धालुओं से भरी नाव का इंजन बंद हो गया और बैलेंस बिगड़ने की वजह से श्रद्धालु नदी में गिर गए। जानकारी के अनुसार तेज बहाव के कारण नाव नागर घाट पर बने विशाल गेट से जा टकराई;

Update: 2023-08-15 09:59 GMT

इंदौर : मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में आज एक बड़ा हादसा होने से टाल गया। महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे एक परिवार के 10 लोग नाव में सवार होकर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नाव का इंजन अचानक बंद हो गया और देखते ही देखते नाव सवार सभी श्रद्धालु पानी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद नाविकों जैसे तैसे पीड़ितों तक पहुंचे और सभी श्रद्धालुओं को सकुशल पानी से बाहर निकाला। हादसे की वजह से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

नागर घाट पर बने विशाल गेट से जा टकराई नाव

बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब नर्मदा नदी में अचानक श्रद्धालुओं से भरी नाव का इंजन बंद हो गया और बैलेंस बिगड़ने की वजह से श्रद्धालु नदी में गिर गए। जानकारी के अनुसार तेज बहाव के कारण नाव नागर घाट पर बने विशाल गेट से जा टकराई,जिससे नाव में पानी भरने लगा। बता दें कि एक ही परिवार के 10 लोग महादेव के दर्शन के लिए नर्मदा नदी में नौका विहार के लिए नाव में बैठे थे। तभी यह हादसा हुआ, फ़िलहाल सभी श्रद्धालु को नाविकों की मदद से सकुशल बचा लिया गया हैं। नाविकों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Tags:    

Similar News