नागदा में बड़ा हादसा: स्कूल वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत, 11 घायल, जानिए कब कैसे हुई यह दुर्घटना

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्स तूफान गाड़ी को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। 11 बच्चे गंभीर घायल हैं। एक्सीडेंट के दौरान ट्रैक्स में 15 बच्चे सवार थे। ये सभी बच्चे तीसरी से सातवीं क्लास के हैं, जिनकी उम्र 6 से 15 साल के बीच है। घायलों का इलाज उज्जैन के ऑर्थो, संजीवनी, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल और नागदा में चल रहा है। उन्हेल और आसपास के बच्चों को लेकर वाहन फातिमा कान्वेंट और एगोशदीप स्कूल के लिए निकला था। रास्ते में झिरनिया के पास नागदा की ओर से आ रहे ट्रक और बच्चों से भरे ट्रैक्स वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।;

Update: 2022-08-22 10:26 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्स तूफान गाड़ी को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। 11 बच्चे गंभीर घायल हैं। एक्सीडेंट के दौरान ट्रैक्स में 15 बच्चे सवार थे। ये सभी बच्चे तीसरी से सातवीं क्लास के हैं, जिनकी उम्र 6 से 15 साल के बीच है। घायलों का इलाज उज्जैन के ऑर्थो, संजीवनी, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल और नागदा में चल रहा है। उन्हेल और आसपास के बच्चों को लेकर वाहन फातिमा कान्वेंट और एगोशदीप स्कूल के लिए निकला था। रास्ते में झिरनिया के पास नागदा की ओर से आ रहे ट्रक और बच्चों से भरे ट्रैक्स वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।

नहीं मिली एम्बुलेंस, बस में लिटाकर अस्पताल भेजा

जानकारी के अनुसार मौके पर एम्बुलेंस नहीं मिली। इसकी वजह से घायलों को बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचाया गया। तीन बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। ट्रैक्स में सवार 12 बच्चे नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के थे। हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ। घायलों में स्कूल वाहन का ड्राइवर भी शामिल है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान वाहन पूरी तरह से पिचककर पलट गया। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्स को रस्सी से खींचकर सीधा किया।

इन बच्चों की हुई मौत, ये हुए घायल

एक्सीडेंट में जिन बच्चों की मौत हुई है, इनमें भाव्यांश पिता सतीश जैन (13), निवासी उन्हेल, सुमित (18) पिता सुरेश, उमा (15) पिता ईश्वरलाल धाकड़, निवासी उन्हेल और इनाया पिता रमेश नन्देदा (6), निवासी उन्हेल शामिल हैं। इनके अलावा जो बच्चे घायल हुए हैं, उनमें से उज्जैन आर्थो अस्पताल में अनुष्का (15), अक्षत (8), संजीवनी अस्पताल में- निशा प्रज्ञा (12), हर्ष (14) पिता ईश्वरलाल और नागदा अस्पताल में- प्रियांश पिता संजय, तनिषा पिता राजेश, प्रियांशी पिता पवन, तैयब पिता आजाद भर्ती हैं।

Tags:    

Similar News