नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में बड़ी कार्रवाई, सिटी हॉस्पिटल के संचालक गिरफ्तार

नकली रेमडिसिवर इंजेक्शन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरबजीत सिंह मोखा हार्ट अटैक की शिकायत परअपने ही अस्पताल में भर्ती थे. सरबजीत सिंह मोखा को जबलपुर ओमती थाना पुलिस ने अस्पताल में ही अपनी निगरानी में ले लिया है.;

Update: 2021-05-11 05:36 GMT

जबलपुर. नकली रेमडिसिवर इंजेक्शन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरबजीत सिंह मोखा हार्ट अटैक की शिकायत परअपने ही अस्पताल में भर्ती थे. सरबजीत सिंह मोखा को जबलपुर ओमती थाना पुलिस ने अस्पताल में ही अपनी निगरानी में ले लिया है. सरबजीत सिंह मोखा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. उसका पुलिस अपने तरफ से चिकित्सक परीक्षण करा रही है. साथ ही सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि वह भी रिपोर्ट का परीक्षण कराएं.

यह है मामला

गुजरात के मोरबी शहर से पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का पदार्फाश किया था. गुजरात क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात जबलपुर पहुंची और अधारताल पुलिस की मदद से आशानगर अधारताल निवासी सपन उर्फ सोनू जैन को गिरफ्तार ले गई थी. सोनी भगवती फर्म का संचालक है और उसके चाचा की अधारताल में और परिवार की एक दुकान मालवीय चौक में है. गुजरात पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 90 लाख रुपए और 3370 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए हैं.

Tags:    

Similar News