कमलनाथ के करीबी आईपीएस अफसरों पर बड़ी कार्रवाई, जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के 3 रिटायर्ड आईपीएस अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए है। यह तीनों अधिकारी पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी बताए जाते है। तीनों अधिकारियों के नाम लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आयकर छापों में मिले दस्तावेजों में आए है।;

Update: 2023-06-27 08:35 GMT

Kamalnath News : मध्यप्रदेश के 3 रिटायर्ड आईपीएस अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए है। यह तीनों अधिकारी पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी बताए जाते है। तीनों अधिकारियों के नाम लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आयकर छापों में मिले दस्तावेजों में आए है।

मामले में सरकार ने तीनों अधिकारियों से जबाव मांगा है। मामले की जांच रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह कर रहे है। मध्यप्रदेश गृह विभाग ने रिटायर्ड आईपीएस बी मधुकुमार, संजय माने और सुशोभन बैनर्जी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब किसी आईपीएस अधिकारियों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस करेंगे। तीनों अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की जा रही है। आपको यह भी बता दें कि इस मामले में चुनाव आयोग ने दिसंबर 2020 में एफआईआर दर्ज की थी।

आपको बता दें कि साल 2019 में आयकर विभाग ने कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, राजेंद्र मिगलानी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापामारी में कई करोड़ों का लेनदेन उजागर हुआ था। इसके अलावा कई विधायक और मंत्रियों के नाम भी समाने आए थे। 

Tags:    

Similar News