MP ELECTION 2023: चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, शिवपुरी के इस बड़े नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, जल्द थामेंगे कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों में लगातार दल बदल का दौर जारी है। जहां एक तरफ लोग सत्ता पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है, तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ नाराज नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थमा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी की सत्ता पार्टी को छोड़ शिवपुरी से बीजेपी के उपाध्यक्ष ने कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला किया है।;

Update: 2023-06-26 05:06 GMT

शिवपुरी: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीनें बचे है। जिसको लेकर पिछले 2 महीने सेकांग्रेस और बीजेपी पार्टियों में लगातार दल बदल का दौर जारी है। जहां एक तरफ लोग सत्ता पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है, तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ नाराज नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थमा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी की सत्ता पार्टी को छोड़ शिवपुरी से बीजेपी के उपाध्यक्ष ने कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला किया है।

बीजेपी के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता जल्द थामेंगे कांग्रेस का हाथ

जानकारी के अनुसार शिवपुरी से बीजेपी के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी सत्ता दल छोड़ विपक्ष का दामन थामने जा रहे है। बता दें कि राकेश गुप्ता जल्द ही पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने जा रहे है। शिवपुरी से बीजेपी के उपाध्यक्ष के इस फैसले से एक बार फिर भाजपा को बड़ा झटका लगने जा रहा है।

इस बार चुनाव में सीएम फेस हो सकता है कोई और

चुनावी साल में जिस तरह से बीजेपी पार्टी के लोग भाजपा का साथ छोड़ रहे है। उसे देखकर लग रहा है कि इस बार चुनाव में सीएम फेस कोई और हो सकता है। लगातार छोटे और बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना पार्टी के लिए कितना बुरा साबित होता है ये तो आगामी विधानसभा चुनाव में ही पता चलेगा।

Tags:    

Similar News