कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका, एक दर्जन से अधिक नाराज नेताओं ने दिया इस्तीफा
ग्वालियर में दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से नाराज वार्ड-52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ 15 अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं;
भोपाल : आगमी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, ग्वालियर में दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से नाराज वार्ड-52 के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ 15 अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं । बता दें कि नज़र नेता शुक्रवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को अपने इस्तीफा सौंपे ।
कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी है
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रवीण पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि प्रवीण पाठक ने सार्वजनिक कार्यक्रम में अपमान किया गया । इसके साथ ही बीते दिनों छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को कल बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के मरवाही क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसको असार आगमी चुनाव में देखने को जरूर मिलेगा।