Datia Accident news: दतिया हादसे का हुआ बड़ा खुलासा, मौके पर कई लोगों की मौत, नरोत्तम मिश्रा ने दुःख किया व्यक्त

इस हादसे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक बुजुर्ग महिल शामिल है। इसके अलावा 3 लोग गंभीर रुप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। आगे मिश्रा ने कहा कि घायलों का इलाज हमारी पहली प्राथमिकता है।;

Update: 2023-06-28 05:38 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में हुए दर्दनाक हादसे की वजह से कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वही 30 से ज्यादा लोगों घायल हुए है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा बीते रात की बताई जा रही है जब ट्रक में सवार सभी लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी दतिया के बुहारा गांव के पास निर्माणधीन पुल की सड़क पर टायर के फंसने से ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

हादसे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान

वही इस हादसे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुःख व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है।  इस हादसे की पुष्टि करते हुए मंत्री मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक बुजुर्ग महिल शामिल है। इसके अलावा 3 लोग गंभीर रुप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। आगे मिश्रा ने कहा कि घायलों का इलाज हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4- 4लाख मुआवजा देने की घोषणा की। इसके साथ ही घायलों को 50 हज़ार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। हादसे को लेकर लगातार रेस्क्यू जारी है। अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।

मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू की टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया है। बता दें कि हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही लोगों की मौत हो गई। फ़िलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। तो वही मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है।

Tags:    

Similar News