बड़ी खबर : PHQ में कोरोना का कोहराम, ADG समेत 10 IPS संक्रमित
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। एक के बाद एक करते हुए पुलिस हेडक्वार्टर के 10 आईपीएस अफसरों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना बम ब्लास्ट हो गया है। स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा, आईपीएस नवनीत भसीन, एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
PHQ में कोरोना की दस्तक से पुलिस अफसर औऱ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। खास काम होने पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद PHQ में एंट्री मिल रही है। इधर, पहले से अफसरों की कमी झेल रहे ईओडब्ल्यू मुख्यालय में भी संकट के बादल छाए हैं।
ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मो. शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा समेत कई अफसर कोरोना संक्रमित हैं।भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर, ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद किया गया है।