बड़ी खबर : देश के पहले म्यूकोर माइकोसिस यूनिट की होगी स्थापना

देश के पहले म्यूकोर माइकोसिस यूनिट की स्थापना के लिए पहल शुरू हो चुकी है. हमीदिया एवं जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 10 बिस्तर का वार्ड तैयार किया जाएगा. ऑपरेशन थिएटर भी स्थापित होगी. म्यूकोर (ब्लैक फंगस) की प्राथमिक स्तर पर पहचान और त्वरित उपचार पर काम होगा.;

Update: 2021-05-12 07:51 GMT

जबलपुर. देश के पहले म्यूकोर माइकोसिस यूनिट की स्थापना के लिए पहल शुरू हो चुकी है. हमीदिया एवं जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 10 बिस्तर का वार्ड तैयार किया जाएगा. ऑपरेशन थिएटर भी स्थापित होगी. म्यूकोर (ब्लैक फंगस) की प्राथमिक स्तर पर पहचान और त्वरित उपचार पर काम होगा.

मंत्री सारंग की पहल पर चिकित्सकों के साथ इस विषय पर मंथन हुआ है. अमेरिका के वरिष्ठ संक्रामक बीमारी के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से म्यूकोर बीमारी के कारण, फैलाव के आधार, प्राथमिक लक्षण की पहचान, इलाज और उपचार के मापदंड आदि पर मंथन हुआ. बता दें कि म्यूकोर के बारे में आमजन एवं  मरीज़ों में जागरूकता के भी प्रयास किये जा रहे हैं.

Tags:    

Similar News