DA Hike: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, महंगाई भत्ता में हुआ 201 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब खाते में हर महीने आएंगे इतने पैसे

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, सरकार द्वारा एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत अब विश्वविद्यालयों के पेंशनरों को 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।;

Update: 2023-06-14 06:02 GMT

भोपाल : कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, सरकार द्वारा एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत अब विश्वविद्यालयों के पेंशनरों को 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। बात दें कि पहले सभी पेंशनर्स को छठवें वेतनमान में डीए 139 प्रतिशत दिया जा रहा था लेकिन अब 201% दिया जाएगा। जिसका फायदा करीब 25 हजार पेंशनरों को होगा।

15 मई से विश्वविद्यालयीन के अधिकारी कर्मचारी कर रहे थे आंदोलन

बता दें कि 15 मई से 2 जून तक प्रदेश में विश्वविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों शिक्षक सातवें पे कमिशन से पेंशन देने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। राज्य शासन के आश्वासन के बाद 18 दिन चले इस आंदोलन को समाप्त किया गया है। शासन ने आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों को सातवें वेतनमान से पेंशन दिए जाने की मांग आगामी 3 महीने में कैबिनेट में रखी जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी जानकारी

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शासकीय विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स की लंबे समय से चली आ रही माँग का निराकरण किया गया है। सभी पेंशनर्स को छठवें वेतनमान में डीए 139 प्रतिशत से बढ़ाकर 210 प्रतिशत किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं।

Tags:    

Similar News