छात्रों के लिए बड़ी खबर ! पांचवीं-आठवीं की पुनः परीक्षा की तारीख हुई जारी, इस दिन होंगे एग्जाम

पांचवीं-आठवीं की पुनःपरीक्षा की तारीख जारी हो गई है। बता दें कि ये परीक्षा इसी महीने 22 जून से शुरू होगी। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा सारी तैयारी कर दी गई है। जिसमे करीबन चार लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद की है;

Update: 2023-06-12 09:25 GMT

भोपाल : छात्रों के लिए बड़ी खबर, पांचवीं-आठवीं की पुनःपरीक्षा की तारीख जारी हो गई है। बता दें कि ये परीक्षा इसी महीने 22 जून से शुरू होगी। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा सारी तैयारी कर दी गई है। जिसमे करीबन चार लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद की है। इस साल पांचवीं-आठवीं का रिजल्ट कुछ खास नहीं आय था। जिसके चलते छात्रों के हित में ये फैसला लिया गया।

ब्लू प्रिंट के आधार पर पेपर तैयार किया जायेगा

बता दें कि इस परीक्षा के लिए ब्लू प्रिंट के आधार पर पेपर तैयार किए जाएंगे। तो वही तृतीय भाषा के प्रश्नपत्र पहले से उपलब्ध नहीं होंग। राज्य शिक्षा केंद्र ने पूर्व में दो सेट उपलब्ध करवाए थे। इनमें एक सेट का उपयोग बॉस परीक्षा के दौरान किया था। इस तरह से एक सेट बचा हुआ है। लेकिन जहां यह उपलब्ध नहीं है, जिसके चालते ब्लू प्रिंट से पेपर तैयार किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र संकुल स्तर पर होंगे

शिक्षकों का कहना है कि पुनः परीक्षा शुरू होने में बहुत कम समय बाकी है ऐसे में पेपर तैयार करने में भी व्यावहारिक दिक्कत हैं। परीक्षा केंद्र संकुल स्तर पर होंगे। किसी जिले में केंद्र पर 500 से ज्यादा विद्यार्थी हो रहे तो ऐसी स्थिति में राज्य शिक्षा केंद्र की अनुमति के बाद दूसरा परीक्षा केंद्र बनाया जा सकेगा।

फेल विद्यार्थियं की संख्या 15 हजार है

पांचवीं-आठवीं कक्षा की परीक्षा में करीब 93 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे । जिसमे से 88.71 प्रतिशत पांचवीं और 78.48 प्रतिशत आठवीं का रिजल्ट रहा है। दोनों कक्षाओं में फेल विद्यार्थियं की संख्या 15 हजार है, जिसमें कुछ विद्यार्थी एक तो कुछ छात्र-छात्राएं दो-दो विषय में फेल है। इनकी पूरक और विशेष परीक्षा करवाई जाएगी। केंद्र ने अंतिम मौका देते हुए जून में परीक्षा करवाने का फैसला लिया है ।

केंद्र करेंगी प्रत्ये विषय का पेपर तैयार

इसके लिए केंद्र अपनी तरफ से प्रत्ये विषय का पेपर तैयार करेंगी, जो जिले में भेजे जाएंगे। जिला परियोजना समन्वयक को जिले में इनकी परीक्षा करवानी होगी। चूंकि जून से स्कूल शुरू होंगे। इसके लिए कुछ ही स्कूलों में परीक्षा करवाई जाएगी। स्कूलों से भी जानकारी मांगी है। इस परीक्षा के चलते छात्रों का साल बर्बाद होने से बच सकेगा।  

Tags:    

Similar News