बड़ी खबर : मंत्री का भतीजा अगवा ! लाखों कैश और तिजोरी भी घर से गायब
24 घंटे हो चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है, परिजनों ने थाने के स्टॉफ पर लापरवाई बरतने का आरोप भी लगाया। पढ़िए पूरी खबर-;
ग्वालियर। मध्यपर्देश के ग्वालियर में टाइल्स कारोबारी का बेटा घर से गायब हो गया। गायब हुआ किशोर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भतीजा बताया जा रहा है। किशोर घर से 8 लाख कैश और तिजोरी लेकर निकला था। किशोर के गायब हुए पूरे 24 घंटे हो चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण हड़कंप मचा हुआ है वहीं किशोर के परिजनों ने थाने के स्टॉफ पर लापरवाई बरतने का आरोप भी लगाया है।
मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां से टाइल्स कारोबारी का नाबालिग बेटा घर से गायब हो गया है। गुमशुदा किशोर अपने साथ 8 लाख कैश और तिजोरी लेकर घर निकला था। बताया जा रहा है कि तिजोरी में करीब 22 तोला सोना था। पुलिस के मुताबिक टाइल्स कारोबारी ने कुछ लोगों पर बेटे का अगवा करने का शक जताया है।
फ़िलहाल इस घटना को 24 घण्टे बीत चुके हैं इस बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई से नाराज नाबालिग के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में थाने के स्टॉफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है।