बड़ी खबर : कलेक्टोरेट में महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, बिजली विभाग से जुड़ा है मामला

महिला की शिकायत है कि मंगलवार को दिए गए आवेदन पर कलेक्टर ने कोई सुनवाई नहीं की। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-09-22 10:14 GMT

होशंगाबाद। कलेक्टोरेट में एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की। महिला की शिकायत है कि मंगलवार को दिए गए आवेदन पर कलेक्टर ने कोई सुनवाई नहीं की।

महिला का नाम सुलोचना तायवाड़े बताया जा रहा है। महिला की शिकायत है कि एमपीईबी में अनुबंधित उनके वाहन को हटा दिया गया, इसकी सूचना भी नहीं दी गई। 70 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही, सो अलग।

अपनी पीड़ा लिखकर शिकायत के रूप में गत मंगलवार को महिला ने कलेक्टर को दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बात से दुखी होकर उसने आज कलेक्टोरेट परिसर में खुद पर केरोसिन डाल लिया और आत्महत्या की कोशिश करने लगी। कलेक्टोरेट के कर्मचारियों ने महिला को बचाया। महिला ने रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया, नीचे देखिए वीडियो- 


Tags:    

Similar News