चैकिंग के दौरान महिला आरक्षक को बाइक चालक ने मारा थप्पड़

भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पुल बोगदा पर चैकिंग पाइंट पर तैनात महिला आरक्षक को बाइक सवार युवक ने थप्पड़ मार दिया। कुछ दूरी पर खड़े पुलिस कर्मचारी और अधिकारी उसे पकड़ पाते इससे पहले ही वह बाइक लेकर भाग निकला। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। महिला आरक्षक ने मंगलवार शाम जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर आरोपी चालक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।;

Update: 2023-04-12 14:35 GMT

भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पुल बोगदा पर चैकिंग पाइंट पर तैनात महिला आरक्षक को बाइक सवार युवक ने थप्पड़ मार दिया। कुछ दूरी पर खड़े पुलिस कर्मचारी और अधिकारी उसे पकड़ पाते इससे पहले ही वह बाइक लेकर भाग निकला। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। महिला आरक्षक ने मंगलवार शाम जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर आरोपी चालक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार दीपिका कुशवाहा (28) अशोका गार्डन में रहती हैं। वे यातायात थाने में पदस्थ है। सोमवार सुबह उनकी ड्यूटी पुल बोगदा जहांगीराबाद स्थित चैकिंग पाइंट पर थी। उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पाइंट पर चैकिंग कर रहे थे। सुबह करीब साढेÞ 11 बजे दीपिका की नजर पड़ी तो एक बाइक चालक बिना हेलमेट और बाइक पर नंबर प्लेट लगाए बिना गुजर रहा था। दीपिका ने उसे रोका और बाइक का आरसी कार्ड और ड्रायविंग लायसेंस पूछा। इस पर बाइक चालक ने आरक्षक दीपिका को थप्पड़ मार दिया और बाइक लेकर मौके से भाग निकला। अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार बाइक स्टार्ट कर भाग निकला था। महिला आरक्षक ने इसकी जानकारी ट्रैफिक थाना प्रभारी और आलाधिकारियों को दी। उसके बाद मंगलवार शाम जहांगीराबाद थाने पहुंचकर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही हनुमानगंज स्थित सिंधी चौराहा पर चैकिंग पाइंट पर लगे पुलिसकर्मी के साथ गालीगलौज और धमकी देने का मामला सामने आया था।

Tags:    

Similar News