बाइक सवार बदमाशों ने किया उपसरपंच पर चाकू से जानलेवा हमला, साथ ही की पिस्टल से फायरिंग
सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों के द्वारा ग्राम डांगावानी के उपसरपंच पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के कारण उपसरपंच घायल हो गया।;
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बदमाशों की बादशाहत बढ़ती ही जा रही है । सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों के द्वारा ग्राम डांगावानी के उपसरपंच पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के कारण उपसरपंच घायल हो गया। इस हमले के बाद बदमाशों ने पिस्टल निकाली और तीन राउंड फायरिंग भी की है। इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है । जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
अज्ञात बदमाशों के मुंह में बंधा हुआ था गमछा
जिस व्यक्ति पर हमला हुआ वह सिवनी जिले के ग्राम डांगावानी का उपसरपंच है । व्यक्ति का नाम राधेश्याम प्रजापति है ।राधेश्याम प्रजापति के ऊपर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है । राधेश्याम प्रजापति ने पुलिस को बताया कि चमारी तहसील कार्यालय के पास उसकी बाइक रोककर बदमाशों ने चाकूओं से हमला किया गया। जिस बाईक पर उपसरपंच जा रहा था उस बाईक को उसका दोस्त सद्दू सरयाम चला रहा था और वह पीछे बैठा था । इसी दौरान बदमाश पीछे से एक बाइक में सवार होकर आए और उन्होंने चाकूओं से हमला करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं चाकू से वार के बाद बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग करनी भी शुरू कर दी। जिसके बाद उपसरपंच ने किसी तरह से झाड़ियों में छुपकर अपनी जान बचाई। तीनों अज्ञात बदमाशों के मुंह में गमछा बंधा हुआ था। जिसके कारण उनकी पहचान नही हो पाई। इस मामले में छपारा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चमारी गांव के बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।