चीता मोबाइल के आरक्षकों की सूझबूझ से ऐसे हत्थे चढ़ा बाइक चोर, जानिए कितनी चोरियों का हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाने की चीता मोबाइल पर तैनात आरक्षकों की सूझबूझ के चलते एक शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से चोरी के कुल 4 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत तीन लाख रुपये बताई गई है।;

Update: 2022-11-13 10:28 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाने की चीता मोबाइल पर तैनात आरक्षकों की सूझबूझ के चलते एक शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से चोरी के कुल 4 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत तीन लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

पुलिस के मुताबिक इलाके में होने वाली चोरी और नकबजनी की घटनाओं को लेकर विशेष रूप से चैकिंग कराई जा रही है। बीती रात चीता वाहन पर तैनात आरक्षक निर्मल सिंह राजपूत और हरेंद्र सिंह गुर्जर इलाके में गश्त कर रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों जोन क्रमांक-2 पहुंचे तो एक संदिग्ध युवक पर नजर पड़ी। वह युवक अपनी बाइक से आया और उसे दूर खड़ी कर दूसरी बाइक के आसपास मंडराने लगा। संदेह होने पर पुलिस नजदीक पहुंची तो वह भागने लगा, जिसे सिपाहियों ने दौड़कर दबोच लिया। उसके पास मौजूद बाइक के बारे में पूछने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। पुलिस ने जब वीडीपी पोर्टल से सर्च किया तो उक्त बाइक गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से चोरी होने का पता चला। उसके बाद आरोपी ने अपना नाम सुनील धुर्वे (20) निवासी कारगिल नगर झुग्गी चेतक ब्रिज गोविंदपुरा बताया। इसके साथ ही एमपी नगर और गोविंदपुरा से कुल चार वाहन चोरी करना स्वीकार किया, जिसे उसकी निशानदेही पर जब्त कर लिया गया।

Tags:    

Similar News