WEATHER UPDATE: MP में भी बिपरजॉय का कहर जारी, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रदेश में मानसून इस तारीख तक देगी दस्तक
विभाग के अनुसार भोपाल समेत 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिनमे सतना, श्योपुरकला, पन्ना देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, सागर, दमोह और निवाड़ी छतरपुर में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।;
भोपाल ; मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देशभर में अपना असर दिखा रहे बिपरजॉय अब मध्यप्रदेश में भी अपना कहर दिखाने जा रहा है। तूफान के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार भोपाल समेत 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिनमे सतना, श्योपुरकला, पन्ना देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, सागर, दमोह और निवाड़ी छतरपुर में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर उज्जैन जबलपुर नर्मदा पुरम शहडोल, चंबल, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना दर्ज की गई है। यहां पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
25 जून के बाद मानसून देगी दस्तक
मौसम के बदले मिजाज की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है। लेकिन इसका असर लोगों के स्वास्थ्य में भी पड़ा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मानसून भी 25 जून के बाद ही दस्तक देगी। फ़िलहाल अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है।