भाजपा ने 10 दिनों में 90 प्रतिशत बूथों का किया फिजिकल वेरिफिकेशन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को ग्वालियर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ........;

Update: 2022-01-30 16:07 GMT

भोपाल। भाजपा ( Bjp ) के बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत दो काम प्रमुख रूप से किये जाने थे, जिनमें से एक था बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन ( varification) और दूसरा था बूथों का डिजिटलाइजेशन ( digitalization ) । योजना के अंतर्गत बीते 10 दिनों में भाजपा ने 90 प्रतिशत से अधिक बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर लिया है। हालांकि कुछ ग्रामीण इलाकों ( Rural areas ) में तकनीकी दिक्कतों ( technical problem ) के कारण बूथों के डिजिटलाइजेशन का कुछ काम बाकी रह गया है। इसके चलते योजना की बढ़ाई गई है।

                 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को ग्वालियर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को हम संगठन पर्व के रूप में मना रहे हैं। संगठन के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए पार्टी ने बूथ विस्तारक योजना शुरू की है, जिसका आज 10 वां दिन है। इस योजना के अंतर्गत काफी अच्छा काम हुआ है और बूथ स्तर तक कार्यकतार्ओं में उत्साह का संचार हुआ है। पहले यह योजना सिर्फ 10 दिनों के लिए थी, लेकिन जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे, उन्हें हासिल करने में कोई कसर बाकी न रहे, इसके लिए हम इस योजना को पांच फरवरी तक बढ़ा रहे हैं।

पार्टी और कार्यकतार्ओं में उत्साह की लहर : शर्मा -

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना के परिणाम बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पार्टी के 20 हजार से अधिक विस्तारकों ने, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन पदाधिकारियों ने 10-10 घंटे काम किया है। उनकी सक्रियता से पार्टी संगठन और कार्यकतार्ओं में उत्साह की लहर है। बात सिर्फ आंकड़ों की नहीं है, बल्कि इस योजना में कई अदभुत काम हुए हैं। कमल पुष्प अभियान में हमने अपने वरिष्ठ कार्यकतार्ओं का आशीर्वाद लिया, तो विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों और युवाओं को पार्टी से जोड़ने के काम भी हुए हैं।

गांधी के सपनों के भारत को साकार कर रही मोदी सरकार -

एक प्रश्न का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि राजनीति के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उपयोग करने वाले दलों ने 50 वर्ष से अधिक राज किया, लेकिन बापू के विचारों को जमीन पर उतारने का काम नहीं किया, सिर्फ उनके नाम को भुनाते रहे। देश में अगर किसी ने बापू के विचारों को सपनों को साकार करने का काम किया है, तो वह भाजपा की ही सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान और अन्य योजनाओं के माध्यम से बापू के सपनों को साकार करने का काम कर रही है।



Tags:    

Similar News