MP NEWS : भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर अलग - अलग प्रदेशों के दिग्गजों को दी जिम्मेदारी, सूची जारी
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी ने बड़ी घोषण करते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। जिसके मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित देश के विभान राज्यों से दिग्गस नेताओं को विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए जेपी नड्डा ने निर्देश देते हुए लिस्ट जारी की गई ।;
भोपाल :मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी ने बड़ी घोषण करते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। जिसके मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित देश के विभान राज्यों से दिग्गस नेताओं को विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश देते हुए लिस्ट जारी की गई ।
इन्हे दी गई चुनाव की जिम्मेदारी
= भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार राजस्थान से प्रहलाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया तो वही नितिन पटेल को सह चुनाव प्रभारी का पद दिया गया। इसके साथ ही कुलदीप बिशनोइ को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया।
= इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया तो वही डॉक्टर मनसुख मांडवीया को शहर चुनाव प्रभारी का दर्जा दिया गया है।
= मध्यप्रदेश की बात करें तो मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी का पद दिया गया है, तो वही अश्वनी वैष्णव को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई
= तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदार सौंपी गई।