MP POLITICS: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खरगोन के लिए रवाना, रोड शो के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित
चुनावी साल में भाजपा के वरिष्ठ पार्टी के नेताओं के आगमन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खरगौन जिले के दौरे पर हैं । जहां पर वे रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे।;
भोपाल : मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने में विधानसभ चुनाव शुरू होने जा रहे है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी एक्टिव हो गई है। चुनाव को देखते हुए जहा कांग्रेस प्रदेश भर में दौरा कर रही है। तो वही बीजेपी भी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।चुनावी साल में भाजपा के वरिष्ठ पार्टी के नेताओं के आगमन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खरगौन जिले के दौरे पर हैं । जहां पर वे रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
आज 423 हितग्राहियों को पट्टे दिए जाएंगे
बता दें कि कुछ देर पहले जेपी नड्डा विमान से इंदौर पहुंचे। जहां पर वीडी शर्मा र सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद सभी लोग कार से खरगौन के लिए रवाना हो गए। जनसभा में आने से पूर्व, एक बूथ की बैठक के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षजी नवग्रह मंदिर के पूजन करने के बाद, रोड शो में शामिल होंगे। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए नौ वर्ष की सरकार की ऐतिहासिक कार्यकाल की उपलब्धियां पर चर्चा करेंगे।इस मौके पर स्वामित्व योजना के तहत 1 लाख 8 हजार 220 भू-स्वामियों को संपत्तियों के अधिकार अभिलेख दिए जाएंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 423 हितग्राहियों को पट्टे दिए जाएंगे।
मालवा निमाड़ से भाजपा को कम सीटें मिली थी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर विशाल सभा को संबोधित करेंगे, ताकि आगामी चुनाव में बहुमत हासिल कर सके और एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सके। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव मेें खरगोन जिले से एक भी सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज नहीं कराई थी। मालवा निमाड़ से भाजपा को कम सीटें होने के कारण वह सरकार नहीं बना पाई थी।
सीएम शिवराज सहित कोई नेता रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यक्रमों में भी जेपी नड्डा शामिल होंगे। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक भी करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी।