MP POLITICS; BJP ने प्रचार प्रसार के लिए निकाली हाईटेक रथ यात्रा, जनता को साधने प्रदेश भर में करेंगे 50 हजार सभाएं

Update: 2023-10-19 07:17 GMT

भोपाल ; मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने अब प्रचार प्रसार के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। जिसके जरिए वे जनता को साधकर दोबारा सत्ता की कमान हासिल कर सके। इसी के चलते आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा हाईटेक रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संभागीय मुख्यालयों से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रथ को बीजेपी प्रदेश कार्यालय से रवाना किया गया।

प्रदेश भर में करेंगे 50 हजार सभाएं

बता दें कि बीजेपी आज से 230 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने के लिए हाईटेक रथ यात्रा निकाली गई है। जो प्रदेश के सभी क्षेत्रों के गांव-कस्बों, गली-मोहल्लों में डबल इंजन की सरकार के विकास, गरीब कल्याण और जन हितैषी कार्यों को जनता को बताने के साथ आगामी पांच वर्षों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी जनता को दी जाएगी।

प्रतिदिन होगी 10 रथ सभाएं

इसके साथ ही पार्टी प्रतिदिन लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान 10 रथ सभाएं करेगी। जो बीजेपी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे। प्रदेश भर में प्रतिदिन लगभग 2300 रथा सभाओं के जरिए बीजेपी जनता को विश्वास हासिल करने का प्रयास करेगी। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश में करीब 50 हजार रथ सभाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता को संबोधित करेंगे। 

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार चला रहे हैं। कुछ लोग शमशान घाट में तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं। श्मशान घाट में पूजा करने वालों इससे देश का भला नहीं होगा। पूजा कराना है तो सात्विक पूजा करो। खुद पर भरोसा नहीं है तो तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं। मध्य प्रदेश को बर्बाद करने वाले अब शमशान घाट में बैठे हैं। इसके साथ ही साएम न कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू और पिछड़ा प्रदेश बनाया था. लेकिन 2014 के बाद नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी और उनका पूरा सहयोग मिला,प्रदेश में चौतरफा विकास हुआ ।



Tags:    

Similar News