mp cm house : मुख्यमंत्री निवास पर होगी भाजपा की टिफिन बैठक, शिवराज सहित सभी अपने घरों से लायेंगे खाना

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होने वाली बैठक में भाजपा के नेता अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर पहुंचेगे। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक 8 जुलाई को होनी है इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज उनके कैबिनेट के सभी मंत्री और अन्य नेता को अपने अपने घरों से बने खाने को टिफिन लेकर आयेंगे।;

Update: 2023-07-06 07:29 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास (cm house) पर आयोजित होने वाली बैठक (meeting) में भाजपा (bjp) के नेता (leaders) अपने-अपने घरों से टिफिन (tiffin) लेकर पहुंचेगे। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक 8 जुलाई  को होनी है इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज उनके कैबिनेट के सभी मंत्री और अन्य नेता को अपने-अपने घरों से बने खाने को टिफिन लेकर आयेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित होने जा रही है बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण बताई जा रही है। जिसमें विधानसभा सत्र की तैयारियों और विधान सभावार चुनावों की रणनीतियों को लेकर चर्चा की जायेगी। बैठक का आयोजन 8 जुलाई को सायंकाल के समय निर्धारित किया गया है। 

टिफिन का खाना हाेता है शेयर

सरकार की यह बैठक टिफिन बैठक के नाम से बुलाई गई है। मुख्यमंत्री निवास पर यह महत्वपूर्ण बैठक सायं 6 बजे निर्धारित की गई है। भाजपा द्वारा इन दिनों टिफिन बैठक की शुरूआत की गई है। बैठक में चर्चा के बाद सभी नेताओं द्वारा एक दूसरे की टिफिन का खाना शेयर करते हुए तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद लिया जाता है।

इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी भाजपा नेताओं की एक बैठक आयोजित की थी जिसमें सभी नेता अपने-अपने घरों से तैयार हुआ खाना टिफिन में ले कर आये थे। टिफिन बैठक का उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ाना और पार्टी के संगठन को और भी मजबूती की ओर ले जाने का है। 

Tags:    

Similar News