MP Election 2023 LIVE: बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी, जेपी नड्डा कर रहे विमोचन, देखें लाइव…

MP BJP Sankalp Patra 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी से पहले कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को ही घोषणापत्र जारी कर दिया था.;

Update: 2023-11-11 08:33 GMT

Assembly Elections 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को लेकर सियासी पारा हाई है. चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा संकल्प पत्र का विमोचन कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया और चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं.

यहां देखिए लाइव….

Full View

बीजेपी द्वारा किए संकल्पपत्र के वादे

1. 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे।

2. मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।

3. लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा।

4. एमएसपी के साथ बोनस ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे।

5. पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक ₹12,000 देंगे।

6. तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे।

7. गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे।

8. सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।

9. प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा।

10. 10.प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे।

बीजेपी ने कांग्रेस  पर साधा निशाना

एमपी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की नर्क चतुर्दशी के दिन क्यों लाया जा रहा है कांग्रेस के नेताओं को भारत के इतिहास का ज्ञान नहीं है आज के ही दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर उसने 16, रानीयों को क़ैद कर रखा था उसका वध किया था कंस की कोई हिस्ट्री नहीं पता पर कांग्रेस मामा कह देती है भगवान राम पर सवाल उठा देते हैं उनको सोच समझकर बोलना चाहिए आज का दिन है छोटी दिवाली पर सुख संकल्प है

बहनों के सशक्तिकरण के लिए हम काम कर पाएँ

हम ने फसलों को पानी देने के लिए किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था की ग़रीब कल्याण के लिए चाहे या इलाज की व्यवस्था को या बच्चों की शिक्षा का इंतज़ाम हो बाक़ी सब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए किसान का बेटा बेटी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण स्कूल खोले, हमने ही CM राइज स्कूल खोलने का काम किया

230 सीटों पर होने हैं चुनाव

वहीं चुनाव को देखते हुए बीजेपी कांग्रेस के एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं चूक नहीं रहे. चुनाव को देखते हुए यहां बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. गौरतलब है कि मध्य पद्रेश की 230 विधानसभा सभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा, जिसके चुनावी नतीजों का एलान तीन दिसंबर को बाकी राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ ही किया जाएगा.

Tags:    

Similar News