MP CHUNAV 2023; परिवारवाद को लेकर अपनी ही पार्टी की विधायक का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,कार्यालय के बाहर जमकर हुई नारेबाजी

Update: 2023-10-05 08:45 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही समय बचा है। जिसको देखते हुए बीजेपी लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता को साधने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी द्वारा प्रतियाशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। जिसमे इस बार भी कृष्णा गौर का गोविंदपुरा सीट से दावेदार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको जानकर भाजपा कार्यकर्ता खुश नहीं है। इसी के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही विधायक कृष्णा गौर का विरोध कर नारेबाजी की।

गोविंदपुरा सीट से नए व्यक्ति को टिकट देने की मांग

इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि "भाजपा तुझसे बैर नहीं कृष्णा गौर की खैर नहीं। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृष्णा गौर को लेकर परिवारवाद का आरोप लगते हुए नए व्यक्ति को टिकट देने की मांग की है। बता दें कि कृष्णा गौर वर्तमान में गोविंदपुरा सीट से विधायक है और बाबूलाल गौर की बहु भी है। हालांकि अभी तक गोविंदपुरा सीट से उम्मीदवार कौन होगा। इसका फैसला बीजेपी द्वारा जल्द ही किया जाएगा।


Tags:    

Similar News