घर - घर जाकर योजनाओं की जानकारी देंगे भाजपा कार्यकर्ता: सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत होंगे ये कार्यक्रम

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि सामाजिक न्याय पखवाड़ा के दौरान प्रदेश भर मे अनेक कार्यक्रम आहुत होंगे। इस दौरान कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे जानकारी देंगे।;

Update: 2022-04-07 10:40 GMT

भोपाल। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि सामाजिक न्याय पखवाड़ा के दौरान प्रदेश भर मे अनेक कार्यक्रम आहुत होंगे। इस दौरान कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे जानकारी देंगे।

20 अप्रैल तक चलेगा सामाजिक न्याय पखवाड़ा

शर्मा ने बताया कि आज से भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है, जो 20 अप्रैल तक चलेगा। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना और पोषण आहार आदि के हितग्राहियों से बीजेपी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक बूथ स्तर और घर घर पहुंचकर मिलेंगे और उनका सम्मान भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जमीनी स्तर तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ताकत के साथ लगे हुए हैं।

हर बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर हर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमे बाबासाहेब के विचारों को रखा जाएगा। साथ ही व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा।कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर जयंती मनाने पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पहले गांधी जयंती मनाना शुरू करें । बाबा साहब अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने क्या कुछ किया यह देश का इतिहास जानता है ।गांधी जी के नाम पर कांग्रेस जिंदगी भर खाती रही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है कांग्रेस अगर गांधी जयंती मनाना शुरु करें तो अच्छी बात होगी।उन्होंने बताया कि बीजेपी दफ्तर मे देर रात हुई बैठक पूरी तरह से अनौपचारिक थी जिसका कोई एजेण्डा नहीं था। उन्होंने कहा कि जब हमारे पार्टी के बड़े नेता आते हैं तो साथ बैठकर चाय पीते हैं जरुरी नहीं कि हर बार राजनैतिक चर्चा हो।

Tags:    

Similar News