MP NEWS; भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पार्टी के इस वरिष्ट नेता ने दिया पद से इस्तीफा, बताई वजह...

इसके साथ ही उन्होंने संगठन महाममंत्री हितानंद शर्मा को पत्र लिखते हुए मिश्र ने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वयों से अपना त्याग पत्र दे रहा हूं। अभी तक मेरे द्वारा किए गए कार्यों से अगर पार्टी को कोई क्षति हुई हो तो उसके लिए माफ करना। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मैं पार्टी पर बोझ नहीं बनना चाहता। भाजपा को अब हम जैसे कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं रही।;

Update: 2023-09-26 09:43 GMT

भोपाल :मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे कांग्रेस और बीजेपी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है। जिसमे 7 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्री को चुनावी मैदान में उतार दिया है। जिसमे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह,कैलाश विजयवर्गीय आदि नेताओं का नाम शामिल है। इसी कड़ी में पार्टी के अन्य नेताओं में टिकट नहीं मिलने की वजह से काफी रोष है। जिसकी वजह से राजेश मिश्र ने लिस्ट जारी होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

मिश्रा ने लिखा- पार्टी पर बोझ नहीं बनना चाहता

इसके साथ ही उन्होंने संगठन महाममंत्री हितानंद शर्मा को पत्र लिखते हुए मिश्र ने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वयों से अपना त्याग पत्र दे रहा हूं। अभी तक मेरे द्वारा किए गए कार्यों से अगर पार्टी को कोई क्षति हुई हो तो उसके लिए माफ करना। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मैं पार्टी पर बोझ नहीं बनना चाहता। भाजपा को अब हम जैसे कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं रही।

सीधी सीट से संभावित उम्मीदवार थे राजेश मिश्र

बता दें कि डॉ. राजेश मिश्र इस बार सीधी सीट से चुनाव लड़ने के संभावित उम्मीदवार थे। दूसरी सूची में सीधी से उनकी जगह पार्टी ने रीति पाठक को मैदान में उतारा है। अपना नाम गायब देखकर नाराज राजेश मिश्र ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर सबको चैंका दिया।

Tags:    

Similar News