सतना में ब्लाइंड मर्डर, टहलने निकला युवक कम्युनिटी हॉल के पास मिला घायल
मृतक अपने पुस्तैनी घर लालपुर गया था और रात साइडिंग के कम्युनिटी हाल की तरफ घूमने गया था। देर रात कम्यूनिटी हाल के पास घायल अवस्था में मिला। जब तक परिजन अस्पताल लाए, युवक की मौत हो गई थी। पढ़िए पूरी खबर-;
सतना। सतना जिले के कोलगवां थाना के बाबूपुर साइडिंग में एक युवक के सिर में पत्थर पटक कर अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सतना निवासी 25 वर्सीय यहोशू लाल के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सतना जिले के कोलगवां थाना के बाबूपुर चौकी के साइडिंग में यहोशू लाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई। मृतक यहोशू खेरमाई रोड स्थित शांति ट्रेडर्स नामक टाइल्स की दुकान में काम करता था। मृतक अपने पुस्तैनी घर लालपुर गया था और रात साइडिंग के कम्युनिटी हाल की तरफ घूमने गया था। देर रात कम्यूनिटी हाल के पास घायल अवस्था में मिला। जब तक परिजन अस्पताल लाए, युवक की मौत हो गई थी। इस पूरी घटना के पीछे क्या कारण है और हत्या करने वाले आरोपी कौन हैं, यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस जांच कर रही।