World Blood Donor Day 2023: राजधानी में 50 से अधिक जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन, जानें महत्व और थीम

इस अवसर पर भोपाल के 27 ब्लड बैंक के माध्यम से 50 से अधिक जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया हैं। इसके साथ ही रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एवं नागरिकों में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया हैं।;

Update: 2023-06-14 04:59 GMT

भोपाल : हर साल 14 जून को रक्‍तदान दिवस मनाया जाता है जिसका मकसद लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। ताकि गंभीर बीमारी से ग्रषित लोगों की खून की वजह से जान न जाए साथ ही कैंसर पीड़ित मरीजों, रक्‍तस्राव विकार, एनीमिया और दूसरी खून की कमी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में मदद करता है। इसलिए हर साल रक्तदान किया जाता है। जिसको लेकर भोपाल शहर में 50 से अधिक जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है।

भोपाल के 50 से अधिक जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन 

इस अवसर पर भोपाल के 27 ब्लड बैंक के माध्यम से 50 से अधिक जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एवं नागरिकों में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इन जगहों पर किया गया आयोजन

भोपाल के एम्स, जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, रेडक्रॉस सहित निजी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पतालों एवं ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन संस्थाओं द्वारा अपनी संस्थाओं के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

साल 2023 का ये है थीम

स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने के लिए रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से नियमित रूप से गैर पारिश्रमिक वाले स्वैच्छिक रक्त दान के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष यह दिवस Give blood, give plasma, share life, share often की थीम पर मनाया जा रहा है।

3 माह के अंतराल से रक्तदान कर सकता है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 3 माह के अंतराल से रक्तदान कर सकता है। किसी व्यक्ति द्वारा किया रक्तदान दुर्घटना एवं आघात पीड़ितों, सर्जरी के रोगियों, कैंसर मरीजों, एनीमिक एवं गर्भवती महिलाओं, सिकल सेल, थेलेसिमिया, हीमोफिलिया के रोगियों के जीवन को बचाने के लिए बेहद मददगार होता है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है।

Tags:    

Similar News