बीएमसी के बजट में स्टेडियम-सड़क का नाम सारंग-गौर के नाम पर रखने का प्रस्ताव, जानिए इसमें और क्या होगा

शहर सरकार के बजट को अंतिम रूप देने का काम जोरशोर से चल रहा है। इसमें बिजली, सड़क व पानी के प्रस्तावों के अलावा कई प्रमुख्य प्रस्ताव शामिल किए जा रहे हैं। जिसमें ऐशबाग स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने समेत विंड प्रोजेक्ट के प्रस्ताव रखे जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व बाबूलाल गौर और ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह के नाम पर सड़कें होंगी, जबकि ऐशबाग स्टेडियम का नाम भोपाल के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता स्व कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा।;

Update: 2023-03-17 07:24 GMT

भोपाल। शहर सरकार के बजट को अंतिम रूप देने का काम जोरशोर से चल रहा है। इसमें बिजली, सड़क व पानी के प्रस्तावों के अलावा कई प्रमुख्य प्रस्ताव शामिल किए जा रहे हैं। जिसमें ऐशबाग स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने समेत विंड प्रोजेक्ट के प्रस्ताव रखे जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व बाबूलाल गौर और ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह के नाम पर सड़कें होंगी, जबकि ऐशबाग स्टेडियम का नाम भोपाल के पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता स्व कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा।

परिषद की बैठक 21 को

एमआईसी सदस्यों द्वारा तैयार किए जा रहे बजट को लेकर 21 मार्च को परिषद की बैठक है। जिसमें अनुमानित बजट पास करवाया जाएगा। इसमें सड़कों का नामकरण और ऐशबाग स्टेडियम के नामकरण के अलावा नीमच में प्रस्तावित विंड प्रोजेक्ट को फिर से मीटिंग में रखने का प्लान है। हालांकि एक विंड प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है और दूसरे के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैए लेकिन परिषद में पास कराने की खानापूर्ति नहीं हो पाने से इसे बार.बार प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है।

एजेंडे में ये बिंदू शामिल

- गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री लाइंस जाने वाली सड़क का नाम श्ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्गश् किए जाने संबंधित प्रस्ताव एमआईसी से मंजूर हो चुका है। इसे परिषद की मीटिंग में शामिल किया गया है।

- ऐशबाग स्टेडियम का नाम पूर्व सांसद स्वण् कैलाश नारायण सारंग के नाम पर कैलाश नारायण सारंग हाकी स्टेडियम किए जाने का प्रस्ताव

- जहांगीराबाद चौराहे से एक्सट्रॉल कॉलेज होते हुए पुनण्पातरा तक के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वण् बाबूलाल गौर के नाम पर बाबूलाल गौर मार्ग किए जाने संबंधित प्रस्ताव

- वार्ड 56 अंतर्गत बरखेड़ी पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् लालबहादुर शास्त्री के नाम पर शास्त्री नगर किए जाने का प्रस्ताव

Tags:    

Similar News