SP ऑफिस में बम, BDS दस्ते और जवानों ने शुरू की तलाशी

एसपी ऑफिस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। अननोन कॉलर ने कंट्रोल रूम पर कॉल पर यह सूचना दी। इसके बाद आला अफसरों को सूचना मिलते ही मौके पर BDS दस्ते और जवानों ने तलाशी शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-07-05 11:44 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एसपी ऑफिस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। अननोन कॉलर ने कंट्रोल रूम पर कॉल पर यह सूचना दी। इसके बाद आला अफसरों को सूचना मिलते ही मौके पर BDS दस्ते और जवानों ने तलाशी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फोन पर सूचना दी थी।

कंट्रोल रूम में कॉल करके कॉलर ने बताया कि जगह जगह बम लगाया गया है। कॉलर ने बताया कि कोई सुरक्षा नहीं थी बहुत आसान काम था। कॉल की बात सुनते ही तत्काल आला अफसरों को सूचना दी गई और मौके पर BDS दस्ते और जवानों ने तलाशी की। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध युवक मिला, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पूछताछ के दौरान उसने बम की सूचना का कॉल करने की बात स्वीकार की। इसके बाद एसपी के निर्देश पर युवक को बिना कार्यवाही जाने दे दिया गया।

Tags:    

Similar News