MP ELECTION 2023: चुनाव के पहले ही मतदान का बहिष्कार, रोड, पानी, बिजली नहीं तो नहीं देंगें वोट, गांव वालों ने किया सामुहिक बहिष्कार
विष्णुपुर गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के बाद से जब से ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं तब से आज तक बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को महीने में एक हफ्ते या 10 दिन ही बिजली मिल पाती है। बिजली की समस्या की वजह से ग्रामीण पानी का भी इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे खेती भी प्रभावित होती है।;
MP ELECTION 2023: मैहर। मध्य प्रदेश में चुनाव बहिष्कार का सिलसिला जारी है। ताजा मामला मैहर जिले से सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने बिजली, पानी और रोड नहीं होने से मतदान का बहिष्कार किया है। बुधवार रात को नाराज ग्रामीण हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताया है।
दरअसल, विष्णुपुर गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के बाद से जब से ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं तब से आज तक बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को महीने में एक हफ्ते या 10 दिन ही बिजली मिल पाती है। बिजली की समस्या की वजह से ग्रामीण पानी का भी इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे खेती भी प्रभावित होती है। साथ ही पीने योग्य पानी की भी समस्या बनी रहती है। गांव में सड़क नहीं होने से बरसात के दिनों में अवागमन बाधित हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन व नेताओं को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। गांव में शराब की भट्ठी होने से गांव के युवा नशे की ओर जा रहे है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मतदान का बहिष्कार भी किया। ग्रामीणों के साथ गांव की महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी सहयोग करते हुए नजर आए।