BREAKING : 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को, बोर्ड की सभी वेबसाइट पर परिणाम होंगे जारी
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सभी वेबसाइट पर परिणाम जारी किये जायेंगे। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं कक्षा का परिणाम 14 जुलाई को 4 बजे जारी किये जायेंगे। इसके साथ ही 10वीं कक्षा ( अंध, मूक, बधिर श्रेणी) के भी परिणाम घोषित किये जायेंगे। मंडल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सभी वेबसाइट पर परिणाम जारी किये जायेंगे।
मंडल ने छमाही, प्री-बोर्ड और यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम तैयार करने के निर्देश दिए थे। परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए 1 से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।