Breaking : सीएमओ सस्पेंड, सीएम को मिली PM आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत
मध्यप्रदेश के जैरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यह मामला सीएम के सामने शिकायत के रूप में सामने आया, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैरोन में आयोजित जनसंवाद यात्रा के दौरान मिली गड़बड़ी की शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की गंभीर शिकायत मिली थी।
जानकारी मिली है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनसंवाद यात्रा पर थे। वे इससे संबंधित एक सभा जैरोन में कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें शिकायत मिली कि जैरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस शिकायत की जांच अन्वेषण ब्यूरो से कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।