BIG BREAKING : भूमाफिया जीतू सोनी गिरफ्तार, इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से पकड़ा
मानव तस्करी, लूट, अपहरण, देह व्यापार सहित 56 केसों में फरार था जीतू सोनी। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। एक लाख का इनामी भूमाफिया जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिफ्तार किया है। चार दिनों पहले ही जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात से गिफ्तार किया था। वांटेड क्रिमिनल जीतू सोनी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की 12 से अधिक टीमें गुजरात में डेरा डाले हुए थी। इंदौर पुलिस पूरे मामले का जल्द खुलासा करेगी। डीआईजी हरि नारयण चारी मिश्र ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें मानव तस्करी, लूट, अपहरण, देह व्यापार सहित 56 केसों में फरार जीतू सोनी की तलाश में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को भी राजकोट (गुजरात) में कई जगह छापे मारे थे। एक टीम ने उसके भाई महेंद्र सोनी को सावेरकुंडला अमरेली से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जीतू, बेटे विक्की उर्फ प्रणय, भतीजे जिग्नेश के साथ फरार हो गया था।
करोड़ों रुपये की संपति के मालिक महेंद्र सोनी की स्थिति खराब है। दोपहर को महिला व पलासिया थाना टीम ने उसे कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया। उस वक्त उसके पास सिर्फ 200 रुपये, दवाई, टूथ पेस्ट और ईनो के पाउच थे। कोर्ट ने सेंट्रल जेल का वारंट बनाया लेकिन कोरोना के कारण उसे जिला जेल दाखिल करना पड़ा।