BREAKING : नकली सीमेंट बनाने के गोदाम पर पुलिस की रेड, एक गिरफ्तार

ब्रान्डेड कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बेचने वाली फैक्ट्री के गोदाम पर पुलिस ने छापा मारा है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-07 11:48 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में ब्रान्डेड कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापा मारकर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही मिलावटखोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। फ़िलहाल मामले में जांच जारी है।

मामला जबलपुर के थाना गोहलपुर क्षेत्र का है, जहां गोहलपुर स्थित एक गोदाम में पुलिस ने ब्रान्डेड कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बेचने वाली फैक्ट्री के गोदाम पर पुलिस ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि शहर में ब्रान्डेड कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बिक रहा था। नकली सीमेंट गोदाम पर पुलिस का छापा पड़ा और मौके से बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट जब्त किया गया है।

ब्रान्डेड कंपनी की बोरी में नकली सीमेंट भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस ने मिलावटखोर शाहिद शाह को मौके से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News