शौचालय निर्माण कार्य में घूसखोरी, रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार
कुल 2 लाख रूपये की मांग की गई थी और वह अब तक 29 हजार रूपये घूस दे चुका है। पढ़िए पूरी खबर-;
बड़वानी। जिले के सेंधवा में लोकायुक्त टीम ने सर्वशिक्षा अभियान के सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि स्कूल में शौचालय निर्माण का बिल पास करवाने के एवज में 5 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई थी। प्रार्थी ने बताया कि कुल 2 लाख रूपये की मांग की गई थी और वह अब तक 29 हजार रूपये घूस दे चुका है।
इस मामले में लोकायुक्त टीम के अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि- ग्राम झापड़ीपाडला स्थित स्कूल में शौचालय निर्माण के बिल पास करवाने के एवज में सब इंजीनियर भूपेंद्र पाटीदार के द्वारा शिक्षक से 5 हजार रूपये की मांग की गई थी। सेंधवा बाईपास पर 5,000 देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
शिक्षक ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में 29,000 रूपये दिए जा चुके हैं। कुल दो लाख रुपए की मांग की गई थी। सेंधवा में लोकायुक्त टीम ने सर्वशिक्षा अभियान के सब इंजीनियर को 5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।