UJJAIN NEWS:बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे बृजभूषण सिंह, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, शिक्षा मंत्री ने किया सम्मान

शुक्रवार को अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अचानक आगमन की खबर सुनकर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मंदिर पहुंचे इस दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका दुप्पटा, स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंटकर सम्मान किया। जिसके बाद सांसद बृजभूषण शरण वहां से रवाना हो गए।;

Update: 2023-07-28 06:06 GMT

उज्जैन: सावन माह में जहां देश विदेश से लोग महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे रहे है तो वही इन दिनों बाबा के दरबार में वीआईपी वीवीआईपी भक्तों के आने जाने का दौर जारी है। इसी कड़ी में सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी उज्जैन पहुंचे और श्रद्धा भक्ति के साथ बाबा की पूजा अर्चना की। बृजभूषण शरण सिंह ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का जल अभिषेक कर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान कुश्ती पहलवान बाबा भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आए।

गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक जारी

बतो दें कि सवान माह शुरु होने के बाद से महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में सभी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया हैं। लगातार मंदिर में बढती भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा यह फैसला लिया गया है.इस वजह से बाकि श्रद्धालुओं के साथ सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नंदी हॉल में बैठकर ही बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करना पड़ा।

शिक्षा मंत्री ने किया स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंटकर किया सम्मान

शुक्रवार को अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अचानक आगमन की खबर सुनकर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मंदिर पहुंचे इस दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका दुप्पटा, स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंटकर सम्मान किया। जिसके बाद सांसद बृजभूषण शरण वहां से रवाना हो गए।

सिंगर जुबिन नौटियाल भी पहुंचे बाबा के दर्शन के लिए

बता दें कि बीते दिन पहले यानि की गुरुवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर जुबिन नौटियाल भी बाबा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान जुबिन ने भी नंदी हॉल में बैठ शिव आराधना की साथ ही नियमों का पालन करते हुए शिव अभिषेक किया। तो वहीं मंदिर समिति ने भी उनका लड्डू प्रसादी भेंट कर सम्मान किया।

Tags:    

Similar News