MP CRIME NEWS; भाई बना भाई के जान का दुश्मन, MP में दो जगह पर रिश्तों का हुआ कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के डबरा और शहडोल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक भाई ने अपने भाई को बेरहमी से मारकर मौत के घाट उत्तार दिया। बता दें कि ये दिल दलहलाने वाली घटना मध्यप्रदेश के दो जगहों से सामने आई है।;
शहडोल ;मध्यप्रदेश के डबरा और शहडोल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक भाई ने अपने भाई को बेरहमी से मारकर मौत के घाट उत्तार दिया। बता दें कि ये दिल दलहलाने वाली घटना मध्यप्रदेश के दो जगहों से सामने आई है। जहां पर आपसी विवाद के चलते रिश्तों का कत्ल हुआ। पहली घटना शहडोल से सामने आई है। जहां जादू टोने के शक में भाई ने अपनी भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। तो वही डबरा में भी आपसी विवाद में भाई ने भाई की चाकू मारकर की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पुलिस थाने जाकर किया जुर्म काबुल
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शीला चौकी अंतर्गत ग्राम पतेरा टोला में एक वृद्ध की दिन दहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद खुद 12 किलोमीटर चलकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामसिंह गोंड़ (65) को उसके रिश्ते के भाई शंकर सिंह गोंड़ (45 वर्ष) पर जादू टोना करने का शक था। इसी शंका को लेकर उसने आज दोपहर गांव के तिराहे में उसकी धारदार हथियार से वॉर कर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने खुद पुलिस चौकी जाकर अपने अपराध की जानकारी दी। घटना की सूचना पर पुलिस भी दांग रह गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
आपसी विवाद में भाई ने भाई की चाकू मारकर की हत्या
तो वही दूसरी घटना मध्य प्रदेश के डबरा से सामने आई है। जहां आपसी विवाद में भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार छोटे भाई सोनू झा ने बड़े भाई राजू झा को आपसी विवाद के चलते चाकू से गोंद कर मौत के घाट उतारा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके स्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया। बता दें कि यह पूरी घटना सिटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी की है। फ़िलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।